Rakulpreet Singh Pics: रेड वेलवेट ड्रेस में रकुलप्रीत सिंह ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, लग रहीं बला की खूबसूरत
ABP Live | 27 May 2022 02:11 PM (IST)
1
फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के बर्थडे बैश में अभिनेत्रियों ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था. ऐसे में एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) पीछे कैसे रह सकती हैं.
2
रकुलप्रीत सिंह ने करण जौहर के बर्थडे बैश से अपने लुक की तस्वीरों की सीरीज शेयर की है.
3
रकुल ने रेड कलर की फुल स्लीव्स की रैप ड्रेस पहनी थी.
4
रकुल के इस वेलवेट एटायर में एक वीक नेकलाइन थी, जिसमें वह स्टनिंग लग रही थीं.
5
एक्ट्रेस ने अपने लुक को डायमंड ईयररिंग्स से पूरा किया था, जिसके बीच में रेड एमराल्ड लगा हुआ था.
6
मस्कारा, हल्के काजल के साथ रकुल ने अपना मेकअप ग्लॉसी रखा था और अपने बालों को लहराने दिया था. इसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं.