Raksha Bandhan के लिए Akshay Kumar को मिली करोड़ों की फीस, बाकी स्टारकास्ट ने ली इतनी रकम!
फैमिली ड्रामा फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) ने बॉक्सऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन इसकी लीड स्टारकास्ट को फिल्म के लिए काफी मोटी फीस जरूर मिली है. आइए नजर डालते हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने फिल्म के लिए कितनी फीस ली है.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म में लाला केदारनाथ की भूमिका निभाई है जो कि चाट स्टॉल चलाता है और चार बहनों का इकलौता भाई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,अक्षय को इस रोल के लिए 110 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने फिल्म में सपना का रोल प्ले किया है जो कि अक्षय के किरदार लाला केदारनाथ की प्रेमिका रहती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूमि ने इस रोल के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
सादिया खतीब (Sadia Khateeb): सादिया ने फिल्म में अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया है. चार बहनों में वह सबसे बड़ी बहन बनी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें रो के लिए 75 लाख रूपये दिए गए हैं.
सहजमीन कौर (Sahejmeen Kaur) ने भी अक्षय कुमार की बहन का किरदार निभाया है जिसके लिए उन्हें 25 लाख रुपये दिए गए हैं.
दीपिका खन्ना (Deepika Khanna), स्मृति श्रीकांत (Smrithi Srikanth) भी फिल्म में अक्षय की बहन बनी हैं. दोनों ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है जिसके लिए इन्हें 50 लाख रुपये दिए गए हैं.