Rakhi Sawant से लेकर Sambhavna Seth तक, ये हैं टॉप 5 भोजपुरी इंडस्ट्री की आइटम सॉन्ग पर डांस करने वाली अभिनेत्रियां
प्रियंका पंडित ने अपना भोजपुरी डेब्यू 2013 में प्रदीप पांडे के साथ फिल्म 'जीना तेरी गली में' से किया था. वो 'आर्डर पे मर्डर करे', 'सारा बिहारी फैन' और 'हुस्न के बगिया हरि भारी' जैसे आइटम गानों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ 'जानेमन', 'जो जीता वही सिकंदर' और पवन सिंह के साथ 'लागी नहीं छुटे राम' और 'करज विरासत के' में स्क्रिन साझा किया है.
एक्ट्रेस राखी सावंत बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों में कई हिट आइटम गानों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने रवि किशन और पवन सिंह जैसे सितारों के साथ अभिनय किया है. राखी ने 'लगा नवरतन तेल' जैसे हिट भोजपुरी आइटम नंबर दिए हैं. राखी ने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, मराठी, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी स्पेशल नंबर पर परफॉर्म किया है. राखी ने 'अग्निचक्र', 'जोरू का गुलाम', 'जिस देश में गंगा रहता है' और 'ये रास्ते हैं प्यार के' जैसी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.
संभावना सेठ बॉलीवुड फिल्मों के अलावा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने आइटम नंबर के लिए जानी जाती हैं. उनके लोकप्रिय भोजपुरी आइटम गीत 'उथेला दरदिया', 'टूक टूक देखे मोहे दिलवाले' और 'चॉकलेट जवानी' हैं. साल 2016 में, उन्होंने अविनाश द्विवेदी से शादी की थी.
अपने अभिनय कौशल से परे सीमा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस मूव्स के लिए भी जानी जाती हैं. वो 'लज्जो', 'बलमुआ तोहरे खातीर', 'दिल ता पागल होला', 'स्वर्ग' और 'बलमा रंगरसिया' जैसी कई हिट भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. उनके कुछ फेमस भोजपुरी आइटम सॉन्ग 'मैंने दिल तुझको दिया', 'बंधन', 'जवानी जाली', 'कहा बनी राजा जानी' आदि हैं. सीमा को भोजपुरी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस शुभी शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत प्रवेश लाल यादव के साथ 'चलनी के चलल दूल्हा' से की थी. उन्होंने 'दूध का कर्ज', 'अल्लाह अल्लाह प्यार हो गेल', 'बॉडी जकड़ गेल बा' और 'हिले पटना राजधानी' जैसे कुछ हिट आइटम गाने दिए हैं. उन्होंने पवन सिंह के साथ 'भैया के साली ओढ़निया वाली', रवि किशन के साथ 'संतान' और खेसारी लाल यादव के साथ 'छपरा एक्सप्रेस' जैसी भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. शुभी बॉलीवुड फिल्म 'वेलकम बैक' के आइटम सॉन्ग '20-20' में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में थे.