ब्वॉयफ्रेंड के साथ ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचीं राखी सावंत, एक्स हसबैंड रितेश पर लगाए ये आरोप
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेडं आदिल दुर्रानी के साथ मुंबई के ओशीवारा पुलिस स्टेशन पहुंचीं.
पुलिस स्टेशन के बाहर राखी ने पैपराजी से बात की जहां उन्होंने अपने एक्स हसबैंड रितेश पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान राखी फूट-फूटकर रोईं.
रिपोर्ट्स से बात करते हुए राखी ने कहा, 'वो मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहा है. वो कहता है कि तुझे और आदिल के बर्बाद कर दूंगा, तुझे और आदिल को साथ नहीं रहने दूंगा'.
राखी ने बताया 'तीन साल में उसने मेरे साथ बहुत बदतमीजी मुझे धक्के मारकर बाहर निकाल देता था मुझे गाली देता था. अब वो मेरे सोशल मीडिया पर अटैक कर रहा है. मेरा फेसबुक, इंस्टाग्राम सब कुछ हैक कर लिया उसने. वो मुझे क्यों परेशान कर रहा है.'
राखी ने कहा, 'मैंने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया मैंने माफ कर दिया. लेकिन वो मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. मैं पुलिस के पास आई हूं मुझे नहीं पता वो मुझसे क्या पूछेंगे. मुझे मुंबई पुलिस पर भरोसा है वो मुझे सपोर्ट करेगी'.