Pool Party: शादी के बाद पूल पार्टी करते दिखे Rajkummar Rao और Patralekhaa, देखिए Unseen Photos
Rajkummar Rao Patralekhaa Pool Party: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी खुब सुर्खियों में रही. शआदी के बाद इस स्टार कपल ने अपने दोस्तों और करीबियों के लिए एक शानदार पूल पार्टी का आयोजन किया. आगे की स्लाइड्स में देखिए इस पूल पार्टी की कुछ शानदार तस्वीरें...
पार्टी में फिल्म मेकर हंसल मेहता इस कपल के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दिए. हंस के मेहता के साथ राजकुमार राव ने कई यादगार फिल्मों में काम किया है.
इसके साथ ही राजकुमार राव की खास दोस्त और फिल्म मेकर फराह खान ने भी इस पूल पार्टी में जमकर मस्ती की.
फराह खान ने पार्टी की इनसाइज तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं.
बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी के बाद पजामा पार्टी भी होस्ट की थी. ये कपल शादजी के बाद अपने ही बिंदाज अंदाज और अतरंगी थीम पर पार्टी होस्ट कर रहा है.
पार्टी से पत्रलेखा का लुक काफी वायरल हो रहा है. चमकीले कपड़े पहने और बालों में चेन एसेसीरीज लगाए पत्रलेखा खूब मजे में झूमती दिखाई दीं.
बता दें कि इस कपल ने चंडीगढ़ के ओबेरॉय सुखविलास में सात फेरे लिए. इनकी ग्रैंड वेडिंग की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
शादी के बाय कपल ने चंढीगड़ में ही रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. इस रिसेप्शन में रॉयलटी साफ दिखाई दे रही थी. सूट बूट में राजकुमार और साड़ी पहने पत्रलेखा बेहद शानदार दिखाई दे रहे थे.
शादी के बाद पहली बार राजकुमार राव के नाम का सिंदूर मांग में भरे पत्रलेखा बेहद प्यारी दिखाई दे रही हैं.