एक्सप्लोरर
एक्टर्स का आखिरी ख्वाहिश: कोई चाहता था गुपचुप हो अंतिम संस्कार तो किसी ने मेकअप में मांगी थी विदाई
राजेश खन्ना, राज कुमार, अनीता गुहा
1/7

कई एक्टर्स अपनी मौत को पहले ही भांप गए थे. अपने जीवन के अंतिम दिनों में इन एक्टर्स ने अपने करीबियों को अपनी अंतिम इच्छा बताई थी. ऐसा करने वालों में सुपरस्टार राजेश खन्ना से राजकुमार जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं.
2/7

राजेश खन्ना अपने अंतिम दिनों में पत्नी डिंपल, बेटियां ट्विंकल और रिंकी के साथ ही दामाद अक्षय कुमार के साथ रहे.
3/7

राजेश खन्ना ने अपने परिवार से कहा था कि वह एक सुपरस्टार की तरह जिये और मरने के बाद भी उनका जनाजा किसी सुपरस्टार की ही तरह निकलना चाहिए. परिवार के लोगों ने राजेश खन्ना की इस अंतिम इच्छा को बखूबी पूरा भी किया था.
4/7

सुपरस्टार राजकुमार का निधन गले के कैंसर के कारण हुआ था. मरने से एक रात पहले उन्होंने अपने बेटे से कहा था कि पहले उनका अंतिम संस्कार करना तभी किसी को खबर करना. दरअसल राजकुमार नहीं चाहते थे कि उनके जनाजे पर किसी तरह की कोई भीड़ इकट्ठी हो.
5/7

कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर घनश्याम नायक अपने जीवन के अंतिम दिनों में टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आए थे.
6/7

घनश्याम नायक की आखिरी इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार मेकअप के साथ हो. परिवार ने किया भी ऐसा.
7/7

ब्लॉकबस्टर फिल्म जय संतोषी मां की एक्ट्रेस अनीता गुहा भी अंतिम इच्छा यही थी कि उनका अंतिम संस्कार मेकअप के साथ हो.
Published at : 24 Feb 2022 09:36 PM (IST)
और देखें























