डिंपल कपाड़िया से बिगड़ते रिश्तों से तंग आ गए थे राजेश खन्ना, आत्महत्या करने का कर रहे थे विचार
सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने करियर में कई हिट फिल्में की. उनका करियर और स्टारडम हर एक्टर का सपना है. एक समय ऐसा था कि हिट मतलब यानी राजेश खन्ना, लेकिन उनका करियर का ग्राफ जैसे ऊपर गया वैसे ही नीचे भी आया. इसके अलावा उनका निजी जीवन भी कुछ ऐसा ही रहा.
राजेश खन्ना: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज फर्स्ट सुपरस्टार लिखने वाले यासिर उस्मान ने भी 'काका' के जीवन से जुड़े कई खुलासे किए हैं. यासीर ने डिंपल और राजेश खन्ना ने रिश्ते पर भी फोकस किया है.
राजेश खन्ना ने खुद से करीब 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी कर सबको चौंका दिया था. शुरुआत में दोनों के बीच सबकुछ अच्छा रहा, लेकिन धीरे-धीरे चीजें बिगड़ने लगी थी और कई बार डिंपल आशीर्वाद (राजेश खन्ना का निवास स्थान) भी छोड़कर चली गई थीं.
राजेश खन्ना के साथ उनके लगातार बिगड़ते नतीजों का ही नतीजा था कि वह अपने पिता के घर चली गई थीं. इस दौरान वह ट्विंकल को भी अपने साथ ले गई थीं और राजेश खन्ना से भी बात नहीं करती थीं.
इस बीच डिंपल कपाड़िया ने तो राजेश खन्ना से अलग होने का पूरा मन बना लिया था और उन्होंने तलाक के कागज भी तैयार कर लिए थे, लेकिन ये नहीं हो पाया क्योंकि राजेश भी आउटडोर शूटिंग के लिए कश्मीर चले गए थे.
हालांकि बाद में उनका मन बदला और वह वारस आ गईं. राजेश खन्ना के साथ एक बहुत बुरा समय भी आया था और वह डिंपल के साथ कोई भी मन की बात शेयर नहीं करते थे. इससे उन्हें घुटन भी महसूस होती थी और वह आत्महत्या के बारे में सोचते रहते थे.
डिंपल कपाड़िया शुरू से ही बेबाक एक्ट्रेस रही थीं. वह अपने रिश्ते को लेकर कई इंटरव्यू में बात कर चुकी थीं, लेकिन राजेश खन्ना अपने निजी जीवन से जुड़े राज को शेयर करने से कतराते थे. एक बार उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया था.