Rajeev Kapoor Funeral: अंतिम यात्रा में गमगीन दिखे बड़े भाई Randhir Kapoor, भतीजे Ranbir Kapoor ने दिया कंधा
शमशान घाट पहुंचकर उनका अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से किया गया. वो पंचतत्व में विलीन हो गए.
अंतिम यात्रा में राजीव कपूर को भतीजे रणबीर कपूर ने कंधा दिया.
जैसे ही रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) को अपने चाचा के निधन की जानकारी मिली थी तो वो तुरंत ही मां नीतू कपूर के साथ वहां पहुंच गए थे.
कपूर परिवार के सभी सदस्य इस मौके पर राजीव कपूर के आवास पर मौजूद दिखे.
राजीव कपूर(Rajeev Kapoor) के निधन के बाद उनके आवास पर दिन भर बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा रहा. परिवारवाले, परिचित, दोस्त उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आते रहे.
और इस उम्र में उन्हें साल भर के भीतर दो बड़े झटके मिले हैं. पहले भाई ऋषि कपूर का जाना और अब 10 महीनों के भीतर राजीव कपूर का निधन.
इस मौके पर रणधीर कपूर को भी लोग संभालते दिखे. 73 साल के रणधीर खुद किसी के सहारे से ही चलते हैं.
वहीं अंतिम यात्रा में भी पूरा कपूर परिवार काफी शोकाकुल दिखा. खासतौर से बड़े भाई रणधीर कपूर(Randhir Kapoor) वो इस दुखद घड़ी में काफी गमगीन दिखें.