Raj Kundra Case: घर पर पूछताछ के बाद Raj Kundra को लेकर वापस निकलीं क्राइम ब्रांच की टीम, Shilpa Shetty को सामने बैठाकर की पूछताछ
पोर्नोग्राफी केस (Pornography Case) में आज राज कुंद्रा (Raj Kundra) को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम उनके जुहू स्थित बंगले पर पहुंची थी. जहां से अब पूछताछ के बाद टीम वापस राज कुंद्रा को लेकर रवाना हो गई है.
कहा जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने इस दौरान राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है और केस से जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं.
तकरीबन 6 घंटे तक पोर्नोग्राफी मामले में क्राइम ब्रांच घर में रूकी. इस दौरान शिल्पा शेट्टी से कई सारे सवाल पूछे गए हैं. कहा जा रहा है कि बैंक डिटेल्स भी इस दौरान जांची गई है.
वहीं पूछताछ के बाद राज कुंद्रा को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम की वापसी हो चुकी है. आपको बता दें कि राज कुंद्रा अभी 27 जुलाई तक कस्टडी में ही रहेंगे. उनकी जमानत याचिका खारिज हो चुकी है.
वहीं राज कुंद्रा इस मामले में हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं. 19 जुलाई की शाम उन्हें पोर्न फिल्में बनाने और उस अश्लील कंटेंट को ऐप्स पर अपलोड करने के लिए गिरफ्तार किया गया था. पहले उन्हें 23 जुलाई तक हिरासत में रखा गया था. लेकिन आज उनकी कस्टडी की अवधि बढ़ा दी गई है.
इस मामले में अब काफी कुछ कहा जा रहा है. इंडस्ट्री से जुड़े कई चेहरे सामने आकर इस मामले में अपनी अपनी बात रख रहे हैं जिससे राज कुंद्रा की परेशानी बढ़ सकती है.