एक्सप्लोरर
Sidharth Shukla Death: एयरपोर्ट से सीधे सिद्धार्थ शुक्ला के ग़मगीन परिवार से मिलने पहुंचे Rahul Vaidya, Disha Parmar भी दिखीं साथ
राहुल वैद्य और दिशा परमार
1/5

सिद्धार्थ शुक्ला के जाने की खबर ने हर किसी की आंखों में नमी ला दी है. और जिसे भी इस बार में पता चला रहा वो सीधे सिद्धार्थ के घर पहुंच रहा है. राहुल वैद्य भी देर रात सिद्धार्थ के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे.
2/5

राहुल वैद्य को जब ये खबर हुई तो वो मुंबई से बाहर थे लेकिन जैसे ही वो मुंबई पहुंचे तो वो एयरपोर्ट से सीधे सिद्धार्थ के घर ही पहुंचे. इस दौरान उनके साथ दिशा परमार भी दिखीं.
3/5

दिशा परमार और राहुल वैद्य दोनों ने सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला से मुलाकात की, उन्हें हिम्मत दी इस मुश्किल घड़ी से निपटने की.
4/5

सिद्धार्थ और जैस्मिन दिल से दिल तक सीरियल में साथ दिखे थे. और तभी से दोनों की दोस्ती शुरु हुई थी. जैस्मिन बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ को सपोर्ट करने भी पहुंची थीं.
5/5

सिद्धार्थ के दोस्तों के लिए इस वक्त ये किसी सदमे से कम नहीं है. 40 साल के सिद्धार्थ को अभी काफी जिंदगी जीनी थी.
Published at : 02 Sep 2021 11:43 PM (IST)
और देखें























