Bigg Boss के घर से बाहर आते ही सिद्धिविनायक पहुंचे Rahul Vaidya, गर्लफ्रेंड दिशा ने कही ट्रॉफी को लेकर यह बात
दिशा परमार को राहुल वैद्य ने बिग बॉस के घर में ही प्रपोज किया था वो भी दिशा के बर्थडे पर. लेकिन काफी इंतज़ार के बाद दिशा वैलेंटाइन के मौके पर घर में दाखिल हुई थीं और सबके सामने राहुल के लिए अपने प्यार का इज़हार किया था.
हालांकि शो खत्म होने के बाद राहुल वैद्य से मिलकर दिशा काफी खुश हैं और उन्होंने राहुल के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर प्यारा सा मैसेज भी लिखा है उन्होंने लिखा कि उनकी ट्रॉफी घर आ गई है. उन्होंने राहुल को ही अपनी ट्रॉफी बताया है.
इस दौरान राहुल ब्लू जींस और ब्लू डेनिम शर्ट में स्पॉट हुए और उन्होंने खुलकर मीडिया को पोज़ दिए. हालांकि सिद्धिविनायक के मंदिर में वो अकेले ही दिखे उनका परिवार या फिर गर्लफ्रेंड दिशा उनके साथ नज़र नहीं आए.
वहीं बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद आज राहुल वैद्य मुंबई स्थित सिद्धिविनायक के दरबार में पहुंचे और हाज़िरी लगाई. उन्होंने घर के भीतर अपने शानदार सफर के लिए भगवान का धन्यवाद जताया.
रविवार को बिग बॉस 14(Bigg Boss14) का फिनाले हो चुका है जिसमें इस बार जीत हासिल की रूबीना दिलैक(Rubina Dilaik) ने और फर्स्ट रनरअप रहे राहुल वैद्य(Rahul Vaidya).
वैसे अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि इसी साल जून में दिशा और राहुल शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे. घर से बाहर आने के बाद राहुल ने ये बातें कही हैं. जिसके लिए दोनों ने तैयारियां भी शुरु कर दी है.
खैर, ये तो थी घर से बाहर की बात लेकिन बात करें घर के अंदर की तो बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य एक दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे थे. उन्होंने खुलकर हर मुद्दे पर अपनी बात की. वो ग्रुप से अलग रहे. और अकेले ही रहकर वो शो के फिनाले तक पहुंचे हालांकि अली गोनी उनके पक्के दोस्त साबित हुए.