डिम्पी गांगुलीः स्वयंवर में लिया था हिस्सा, राहुल महाजन का दिल जीत कर बनी थी दुल्हनिया, अब इस वजह से आई चर्चा में
डिम्पी गांगुली ना कोई बड़ी एक्ट्रेस हैं और पिछले कई सालों से ग्लैमर वर्ल्ड से भी उनका कोई खास रिश्ता नहीं रहा लेकिन फिर भी डिम्पी अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब एक बार फिर डिम्पी खबरों में छाई हुई हैं. डिम्पी गांगुली ने इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज शेयर की है जिसके मुताबिक वो तीसरी बार मां बनने जा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इससे पहले डिम्पी 1 बेटा और 1 बेटी की मां बन चुकी हैं. दरअसल डिम्पी गांगुली राहुल महाजन की एक्स वाइफ हैं. डिम्पी ने पहली शादी राहुल से ही की थी. लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
दिलचस्प बात ये थी कि राहुल ने डिम्पी को अपने स्वयंवर में चुना था. साल 2010 में एक रियलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे आया था जिसमे राहुल महाजन का स्वयंवर हुआ था. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस रियलिटी शो में देश भर से अलग अलग लड़कियों ने हिस्सा लिया था जिनमे से एक डिम्पी गांगुली भी थीं. और इस शो को जीतकर वो राहुल की पत्नी बनी थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
शादी के 5 साल बाद डिम्पी और राहुल का तलाक हो गया. और 2015 में ही डिम्पी गांगुली ने दुबई के बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली. शादी के बाद उनके एक बेटी और एक बेटा है और अब वो तीसरी बार मां बनने जा रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)