In Pics: राधिका मदान से लेकर पुलकित सम्राट तक, इन सेलेब्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को मात देने के लिए हाल में 18 साल से ऊपर उम्र वालों को वैक्सीन लगवाने का आदेश दिया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल के आखिरी में और एक मई से टीकाकरण होना भी शुरू हो चुका है. अब 18 साल की उम्र से ज्यादा वाले आम लोग और सेलेब्स वैक्सीन लगवा रहे हैं. यहां हम आपको कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लिया है.
कॉमेडियन-राइटर बिश्व कल्याण रथ और उनकी एक्ट्रेस पत्नी सुलागना पानीगढ़ी वैक्सीन का पहला जैब लिया. उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद पत्नी की साथ एक तस्वीर भी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की.
एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना ने भी वैक्सीन का पहला जैब लिया है. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा,लग गई सुई.
एक्ट्रेस प्रेरणा वंदवारी ने पहली जैब लेते हुए तस्वीर शेयर की और लिखा,कोविड-19 वैक्सीन लगवाई. आप भी वैक्सीन लगवाएं और इस महामारी को खत्म होने में मदद करें.
एक्ट्रेस राधिका मदान ने कोविड-19 वैक्सीन सेंटर से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इसमें वह टीका लगवाते हुए दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
सिंगर जसलीन रॉयल ने कोरोना वैक्सीन का पहला जैब लिया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्हें इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ. उन्होंने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने और सुरक्षित रहने की अपील की.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली जैब ले ली है. उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है.
एक्टर पुलकित सम्राट ने भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेते वक्त की एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,जब वी मेट. सुरक्षित रहे और वैक्सीन लगवाएं.