गले में 'टी' नाम का पेंडेंट पहने दिखीं राशी खन्ना, जानिए एक्ट्रेस की जिंदगी में कौन है टी नाम का ख़ास शख्स
सोशल मीडिया पर अपनी खुशनुमा तस्वीरें शेयर कर राशि खन्ना ने फैंस के साथ एक मिस्ट्री गेम खेला है.
साउथ की सुपरस्टार राशि खन्ना जल्द ही बॉलीवुड में अपनी धमक मचाने को तैयार बैठी हैं, साथ ही साथ वह ओटीटी पर रुद्रा के जरिए खूब धमाल मचाती नजर आ रही हैं.
राशि खन्ना ने अपना बॉस लेडी लुक दिखाते हुए गले में टी नाम का पेंडेंट पहना हुआ है.
साथ ही इस पजल गेम को खेलते हुए उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि क्या आप मेरी जिंदगी में टी नाम की अहमियत समझते हैं ?
कुछ ही देर बाद राशि खन्ना ने इस नाम से पर्दा उठाते हुए बताया कि कि उनकी जिंदगी में कोई टी नाम का शख्स नहीं, बल्कि टी का मतलब है उनकी जिंदगी में- तोड़फोड़.
राशि खन्ना इस गेम के जरिए फैंस को गुमराह कर रही है, या ये ही इस बात की सच्चाई है, यह तो पता नहीं. लेकिन आपको क्या लगता है एक्ट्रेस की जिंदगी में क्या किसी टी नाम की शख्स की एंट्री हो चुकी है?
वहीं बात करें राशि खन्ना के लुक की तो इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लू कलर का कोट और ट्राउजर्स पहने नजर आ रही हैं.