Puneeth Rajkumar, Inder Kumar और Sidharth Shukla जिनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से 50 साल की कम उम्र में हो गया
फेमस कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का इस सप्ताह 46 साल की उम्र में में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 29 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाले पुनीत (Puneeth Rajkumar Death) का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिम में दो घंटे वर्कआउट करने के बाद पुनीत (Puneeth Rajkumar News) को सीने में दर्द होने लगा. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचते ही उनका का दौरा पड़ गया.
2021 में सबसे चौंकाने वाली मौतों में से एक, बालिका वधू और बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का 2 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनकी मृत्यु के समय वो सिर्फ 40 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ (Sidharth Shukla Death) सुबह करीब 9 बजे अपने घर पर और उनको अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
फेमस टीवी एक्टर अबीर (Abir Goswami) का 31 मई 2013 को 38 सला की उम्र में ट्रेडमिल पर काम करने के दौरान कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. उन्होंने न केवल हिंदी धारावाहिकों में काम किया था, बल्कि बंगाली फिल्मों रतपारीर रूपकथा, बनोभूमि, में भी काम किया था.
थिएटर और टीवी एक्टर अमित मिस्त्री (Amit Mistry) का 23 अप्रैल, 2021 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनकी मृत्यु के समय वो सिर्फ 47 साल के थे. अमित (Amit Mistry Death), जो अपनी मृत्यु के समय शो बंदिश बैंडिट्स में देवेंद्र राठौड़ के रूप में काम कर रहे थे, उन्होंने तेनाली रामा और वो जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय किया था और भूत पुलिस, ए जेंटलमैन, शोर इन फिल्मों में दिखाई दिए थे.
बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार (Inder Kumar), जिन्हें खिलाड़ियों का खिलाड़ी, कहीं प्यार ना हो जाए और गज गामिनी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है, उनका 28 जुलाई, 2017 को दिल का दौरान पढ़ने से निधन हो गया था. स्टार प्लस के धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी में 2002 में स्मृति ईरानी के साथ मिहिर विरानी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता की उम्र सिर्फ 44 साल थी.