TV के इस कपल ने एक बार फिर रचाई गोवा में शादी, लॉकडाउन की वजह से पूरे नहीं हो पाए थे रीति रिवाज
कुणाल वर्मा और पूजा बनर्जी टीवी इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. COVID-19 महामारी के कारण स्टार कपल ने पिछले साल एक सिंपल शादी को चुना था. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में अपने बेटे कृषिव का स्वागत किया था. पारंपरिक शादी का इंतजार कर रहे इस कपल ने आखिरकार गोवा में फिर से शादी कर ली.
पूजा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'नई शादी फिर से हुई.’ कुणाल ने भी वही तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘बन गई मेरी रानी.’ इस कपल को इस फोटो में एक-दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए देखा जा सकता है. इस फोटो में एक्टर अपनी पत्नी के माथे पर किस करता हुआ दिखाई दे रहा है.
करणवीर बोहरा ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए कहा, ‘Awwwwww.’ मौनी रॉय ने भी कपल को बधाई दी. अर्जुन बिजलानी ने पोस्ट पर दिल के इमोजी शेयर किए. कपल के फैंस ने भी उन पर अपना खूब प्यार बरसाया. साथ ही पूजा ने भी अपनी सोलो फोटो से फैंस का दिल जीत लिया.
अपनी फोटो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शादी के बाद मेरा पहला दिन नया महसूस हो रहा है.’ अपने खास दिन के लिए पूजा ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी और वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. दूसरी ओर कुणाल ने गुलाबी रंग का कुर्ता कैरी किया हुआ है.
इससे पहले अपनी शादी की योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘हम निश्चित रूप से सभी रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे, लेकिन हां, हम बहुत पैसा खर्च नहीं करेंगे. दुनिया बहुत कुछ कर रही है. इसलिए मैं पैसा बर्बाद नहीं करना चाहता. लेकिन मैं निश्चित रूप से साथ फेरे लेने के अपने सपने को पूरा करना चाहता हूं.’