Priyanka Jagga से लेकर Hina Khan तक, Bigg Boss के कंटेस्टेंट अपने विवादित बयान को लेकर हुए थे काफी ट्रोल
बिग बॉस सीजन 6 में वाइल्डकार्ड एंट्री इमाम सिद्दीकी ने शो में तहलका मचा दिया था. जब उन्होंने सलमान खान को टाइम आउट कहा था तो काफी विवाद हुआ था. इसके बाद सलमान खान ने उन्हें लिविंग रूम से उठकर कहीं और बैठने के लिए कहा क्योंकि वो इमाम सिद्दीकी के साथ एपिसोड की शूटिंग नहीं करना चाहते थे.
बिग बॉस 7 सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक अरमान कोहली को अपने गुस्से के लिए जाना जाता है. उन्होंने गुस्से में ऐसी बातें कह दीं जो उन्हें कभी नहीं कहनी चाहिए थी. जैसे तलाकशुदा लोगों को लेकर दिए गए उनके बयान. काम्या पंजाबी के साथ उनका बहस और सार्वजनिक रूप से किन्नरों का अपमान करना उन्हें काफी नेगेटिव बना गया. होस्ट सलमान खान ने अरमान कोहली को खूब खरी खोटी सुनाई थी. साथ ही काम्या पंजाबी और एंडी से अपनी बात के लिए माफी मांगवाई थी.
बिग बॉस सीजन 10 में कॉमन मैन के रूप में घर में एंट्री करने वाली प्रियंका जग्गा सरस्वती हमेशा दुर्व्यवहार करने वाली कंटेस्टेंट रहीं. उन्होंने अपने साथ के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी का मज़ाक उड़ाते हुए काफी कुछ कहा था. विवादों के बाद प्रियंका जग्गा सरस्वती को होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 10 का घर छोड़ने के लिए कहा था. साथ ही सलमान खान ये भी कहा था कि, ‘उन्हें कभी भी चैनल पर वापस न दिखाया जाए.’
स्वर्गीय स्वामी ओम बिग बॉस सीजन 10 में एक कंटेस्टेंट के रुप में दिखाई दिए थे. जिन्होंने एक साधारण रूप में घर में एंट्री ली थी. बिग बॉस सीजन 10 में सेलिब्रिटी बनाम आम की थीम को लोगों के सामने रखा गया था. बिग बॉस के घर में एक कार्य करते समय उन्होंने अपनी दोस्त बानी जे से कहा कि अगर वो अभी कार्य नहीं छोड़ती है तो उनकी माँ मर जाएंगी. ये बयान दर्शकों को पसंद नहीं आया. इसके अलावा भी स्वामी ओम ने कई विवादित बातें शो में कही थी.
बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान ने घर के अंदर अपने साथी कंटेस्टेंट के साथ बातचीत में कहा था कि वो कभी भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नहीं बनना चाहेंगी. उन्हें न केवल दर्शकों से नफरत मिली, बल्कि सभी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस द्वारा उनकी आलोचना भी की गई थी. हिना खान इस सीजन में खूब सुर्खियों में रही थीं.