Priyanka Chopra Photos: मां मधु चोपड़ा के साथ रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद विदेश में सेटल हो गई हैं. वह अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. हाल ही में प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. मंगलवार को प्रियंका रॉक ऐंड रोल हाल ऑफ फम गई थीं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. प्रियंका इस समय क्लीवलैंड ओहायो में हैं. वह काफी वक्त से लंदन में थीं.
तस्वीरों में प्रियंका कैमरा के सामने पोज देती नजर आईं. उन्होंने कलरफुल प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई हैं.
प्रियंका ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, मुझे और मेरे परिवार का बढ़िया टाइम देने के लिए शुक्रिया रॉकहाल.
इस तस्वीर में उनकी मां मधु चोपड़ा भी काफी कूल में नजर आ रही हैं.
हैंगऑउट के दौरान प्रियंका बेहद खुश नजर आ रही थीं.
प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके स्टाइलिस्ट की बेटी कृष्णा स्काई भी मौजूद थीं.