Priyanka Chopra ही नहीं बल्कि अजीबों गरीब ड्रेस पहन ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी उड़वा चुकी हैं अपनी खिल्ली
ये तस्वीर अपने आप में ही पूरी है हमें इसके बारे में कहने की कोई जरुरत नहीं. प्रियंका का ये लुक आज भी लोगों को याद आता है तो हंसी पहले आ जाती है. न जाने क्या सोचकर प्रियंका ने ये एक्सपेरीमेंट किया था और ये तस्वीरें काफी समय तक सोशल मीडिया पर छाई रही थीं. (Source - social media)
वहीं इसी ऐश्वर्या की ये ड्रेस भी लोगों को नहीं भाई. उनका लुक इसमें काफी अजीब था जो लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाया. (Source - social media)
अब ज़रा मल्लिका शेहरावत की इस ड्रेस को देखिए. और देखने के बाद शायद हमें कुछ कहने की जरुरत ही न पड़े. मल्लिका अपनी इस ड्रेस को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं. फैंस को वो इसमे बिल्कुल नहीं भाईं. (Source - social media)
इसके अलावा सोनम कपूर एक और इवेंट में कुछ इस अंदाज़ में दिखी थीं. लेकिन यहां भी उनका आउटफिट लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया.
अक्सर ब्लैक रंग एक्ट्रेसेस का फेवरेट होता है लेकिन सोनाक्षी का ये ब्लैक अवतार लोगों को पसंद नहीं आया. इस अजीबों गरीब ड्रेस के चलते सोनाक्षी को वाहवाही कम और लोगों के नेगेटिव कमेंट ज्यादा मिले(Source - social media)
यूं तो ऐश्वर्या राय विश्व सुंदरी हैं और उनकी खूबसूरती का कोई जोड़ नहीं लेकिन इस ड्रेस को देखकर बला की खूबसूरत ऐश्वर्या के फैंस भी निराश हो गए. बेहद अजीब ड्रेस पहनकर जब ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर तो उतरीं लेकिन लोगों के दिलों तक नहीं पहुंच पाईं. (Source - social media)
सबसे पहले सोनम कपूर की इस ज़रा इस ड्रेस पर नज़र डालिए. देखकर आप भी दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे. हम जानते हैं कि सोनम काफी फैशनेबल हैं लेकिन फैशन के नाम पर सोनम का ये लुक फैंस को बिल्कुल भी हज़म नहीं हुआ. और लोगों से इसे सिरे से नकार दिया था. (Source - social media)