Photos: जब-जब साड़ी में Priyanka Chopra ने साड़ी में लगाया वेस्टर्न तड़का, खूबसूरती देख न जाने घायल हुए कितने ही दिल
Priyanka Chopra Saree Looks: मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) वैसे तो हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत नज़र आती हैं लेकिन जब बात साड़ी की आती है तो उनकी खूबसूरती को बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं. ये अभिनेत्री विदेशों में भी कई बार साड़ी पहने नज़र आ चुकी हैं. उनका खूबसूरत अवतार देखकर भारत में ही नहीं बाहर भी लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. आज देखिए प्रियंका की साड़ी में ऐसी ही तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा कई बार साड़ी लुक के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती हैं, और इसे वेस्टर्न टच देती हैं जिसके कारण उनके कहीं ज्यादा वायरल रहते हैं.
वहीं प्रियंका के इस लुक की बात करें तो ये एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट के दौरान का है. प्रियंका का इस अंदाज में झूमते हुए वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. इस दौरान प्रियंका अपनी न्यूड बैक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही थीं.
प्रियंका की ये तस्वीर विदेश हुए एक अवॉर्ड इवेंट की है. इस दौरान पीसी ने साड़ी पहनी थी लेकन ब्लाउज ऐसा था ही वो नजर ही नहीं रहा था.
पद्मश्री पुरस्कार पाने के लिए प्रियंका कुछ इस साड़ी वाले डिसेंट लुक पहुंचीं थीं.
इसके साथ ही गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहने जब अनुष्का-विराट के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंची तब भी लोगों की नजरे उनपर थाम गई थीं.
प्रियंका का ये लुक उस दौरान का है जब वो शादी के बाद पहली बाद वैन्यू उमैद भवन से पति के साथ बाहर निकली थीं.
प्रियंका ने ये रेड साड़ी अंबानी फैमिली में हुए एक फंक्शन में पहनी थी. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा निक के साथ पहली बार भारत में अंबानी के यहां गई थीं.
इस तस्वीर में आप प्रियंका को ब्लैक सब्यसाची साड़ी में देख सकते हैं.
वहीं प्रियंका शादी के हर बार करवाचौथ पर लाल साड़ी में पूजा करती है और निक के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं.
प्रियंका के साड़ी कलेक्शन में आपको हर रंग देखने को मिल जाएगा. नीले रंग की साड़ी में झूमती पीसी.
इस फोटोशूट में देसी गर्ल नें अपने साड़ी लुक को वेस्टर्न ब्लाउज के हॉट टच दे दिया था.
इसके साथ ही भारत में अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने ये ब्लैक साड़ी पहनी थी. प्रियंका के इस ब्लैक लुक को खूब पसंद किया गया था.