स्टाइल के मामले में Priyanka Chopra और Nick Jonas किसी से कम नहीं, कमाल का है कपल का फैशन सेंस
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) सबसे प्यारे और रोमांटिक कपल में से एक हैं. यह दोनों ऐसे कपल हैं, जो न सिर्फ पर्सनल मैटर में बल्कि प्रफेशनल चीजों को लेकर भी एक-दूसरे का पूरा सपोर्ट करते हैं. अपनी बॉन्डिंग से तो यह दोनों रिलेशनशिप गोल्स सेट करते ही हैं, साथ ही अपने फैशन से भी दोनों कपल गोल्स देते हैं.
चाहें पार्टी कोई भी हो, निक और प्रियंका दोनों ही अपने स्टाइल से लोगों को लुभा ही लेते हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ ट्यूनिंग करते नजर आते हैं.
एक इवेंट के दौरान निक और प्रियंका स्टाइलिश अंदाज में नजर आए थे. प्रियंका ने स्टाइलिश मल्टीपल कलर ड्रेस के साथ मिनिमम मेकअप लुक रखा था. वहीं, निक उन्हें मैच करते हुए ब्लैक सूट में नजर आए थे.
मेट गाला 2019 में प्रियंका और निक ने व्हाइट थीम चुना था. दोनों के लुक की खूब चर्चा हुई थी. दोनों एक साथ रेड कार्पेट पर बेहद जच रहे थे.
इवेंट्स के अलावा निक और प्रियंका काम और वकेशन के दौरान भी कपल्स को फैशन गोल्स देते नजर आते हैं. एक बार बीच पर कैजुअल लुक में दोनों चिल करते दिखे थे. जहां प्रियंका चोपड़ा ने मरून कलर की एक मोनोक्रोम मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी, वहीं निक जोनस शॉर्ट्स के साथ एक प्रिंटेड बैगी शर्ट में कूल अंदाज में दिखीं थीं.
एक पार्टी फंक्शन में जहा प्रियंका ने बेज साइड स्लिट गाउन में शाइन करती हुई नजर आईं. वहीं निक जोनस ने इसे एक शानदार ग्रीन कलर के पैंट सूट में सिंपल लुक कैरी किया, जो उनके स्टाइल को इन्हेंस करने के लिए एकदम परफेक्ट था.