सिर्फ Los Angeles ही नहीं, यहां भी हैं Priyanka Chopra की आलीशान प्रॉपर्टी, देखें PHOTOS
इससे पहले भी प्रियंका के घर की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. आपको बता दें कि प्रियंका के पास ना सिर्फ लॉस एंजेलिस में लग्जूरियस घर है बल्कि वह भारत में भी आलीशान प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. (pic credit: instagram)
प्रियंका का मुंबई वाला यह आलीशान घर जुहू में स्थित हैं और इसमें 5 बेडरूम हैं, साथ ही इस घर से समंदर का बेहद शानदार नज़ारा दिखाई देता है. (pic credit: instagram)
बताते चलें कि प्रियंका जब भी भारत आती हैं तो अपने इसी घर में करीबियों के साथ पार्टी करती हैं. प्रियंका के मुंबई स्थित घर में ही उनकी सगाई की रस्में हुई थीं. (pic credit: instagram)
प्रियंका जब भी इंडिया आती हैं अपनी कजिन परिणीति चोपड़ा के साथ अपने घर में वक्त बिताना नहीं भूलती हैं.(pic credit: instagram)
आपको बता दें कि प्रियंका के इस घर का नाम ‘कर्मयोग’ है और इस घर के कई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. (pic credit: instagram)
प्रियंका के पास मुंबई और गोवा में लग्जरी प्रॉपर्टी हैं. ख़बरों की मानें तो प्रियंका जब भी भारत आती हैं तो यहां ज़रूर ठहरती हैं. वहीं, प्रियंका का परिवार तो आज भी मुंबई स्थित घर में रहता है. (pic credit: instagram)
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने पति निक जोनस को सरप्राइज दिया था. इस सरप्राइज का वीडियो खुद निक ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रियंका की तारीफ की थी. दरअसल, निक को चौंकाते हुए प्रियंका ने उनकी गैरहाजिरी में घर को बेहद शानदार बैलून्स से सजवाया था. यही नहीं इस दौरान प्रियंका ने निक के नाम एक शानदार मैसेज भी छोड़ा था जो काफी वायरल हुआ था.