Priyanka Chopra Birthday Pics: सुबह पूल के पास रिलैक्स करने से लेकर रात को केक कटिंग तक की तस्वीरें प्रियंका ने की शेयर, ऐसे बिताया दिन
18 जुलाई को प्रियंका चोपड़ा ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके परिवारवालों, परिचितों, फ्रेंड्स के अलावा फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे विश किया. (फोटो- सोशल मीडिया)
वहीं अब प्रियंका चोपड़ा ने हर किसी को थैंक्यू कहते हुए ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया है कि उन्होंने अपना बर्थडे यानि 18 जुलाई का दिन कैसे बिताया. (फोटो- सोशल मीडिया)
सुबह स्विमिंग पूल के किनारे रिलैक्स करने से लेकर रात को केक कटिंग तक की तस्वीरें प्रियंका ने शेयर की हैं. (फोटो- सोशल मीडिया)
प्रियंका इन तस्वीरों में दिन अलग अलग तरीके से स्पेंड करती नजर आ रही हैं. वो अपने Pet के साथ भी इन्जॉय करती दिखीं. (फोटो- सोशल मीडिया)
वहीं इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि प्रियंका ने घर पर ही इस दिन को अपने लिए खास बना दिया क्योंकि इन तस्वीरों में पूल किनारे काफी सजावट भी नजर आ रही है. (फोटो- सोशल मीडिया)
शाम का वक्त प्रियंका चोपड़ा ने सनसेट को निहारते हुए और दिलकश नजारों का आनंद लेते हुए बिताया. (फोटो- सोशल मीडिया)
वैसे प्रियंका चोपड़ा के इस खास दिन पर निक जोनस उनके साथ मौजूद नहीं रहे. दोनों अलग अलग शहरो में थे लेकिन फिर भी निक ने प्रियंका के बर्थडे को बेहद खास बना दिया. (फोटो- सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो निक ने प्रियंका के लिए 13 लाख की वाइन की बोतल गिफ्ट की. और इस वाइन बोतल की झलक भी प्रियंका ने इन तस्वीरों में दिखाई. (फोटो- सोशल मीडिया)
वहीं एक तस्वीर में प्रियंका केक के सामने पोज़ देती हुईं दिखाई दे रही हैं जिस पर कई सारी मोमबत्तियां भी जल रही हैं. वहीं प्रियंका ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए फैंस को थैंक्यू भी कहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि इतनी सारी गुड विशेज़ के लिए थैंक्यू. (फोटो- सोशल मीडिया)