Bollywood Actresses Married After Age Of 40: 40 की उम्र के पार जाकर रचाई शादी, इन एक्ट्रेसेस ने बताया प्यार की नहीं होती कोई उम्र
उर्मिला मातोंडकर ने रंगीला, दौड़ और पिंजर जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय से लोगों के दिल जीते हैं. उर्मिला मातोंडकर ने पहले अपना करियर बनाया फिर जब करियर ढलान पर आया तक 42 साल की उम्र में मोनीश अख्तर से शादी रचाई थी.
उर्मिला मातोंडकर की ही तरह प्रीति जिंटा ने भी शादी पर अपने करियर को तरजीह दी. प्रीति जिंटा ने 41 साल की उम्र में जीन गुडइनफ से शादी रचाई थी।
कसूर जैसी फिल्म में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकीं एक्ट्रेस लीजा रे ने कैंसर से भी जंग लड़ी है. कैंसर से ठीक होने के बाद लीजा ने 40 की उम्र में जेसन देहनी से शादी रचाई थी.
आमिर खान और सैफ अली खान जैसे बड़े एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं एक्ट्रेस सुहासिनी मुले ने 64 साल की उम्र में शादी रचाई थी. सुहासिनी को उनके पति अतुल गुर्टू सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर मिले थे.
एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नीना गुप्ता ने 49 साल की उम्र में दिल्ली के सीए विवेक मेहरा से शादी रचाई थी. दोनों की शादी साल 2008 में हुई थी.
मनीषा कोईराला ने भी 40 की दहलीज पार करने के बाद ही ब्याह रचाया था. साल 2010 में मनीषा कोईराला ने नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की थी. बाद में दोनों का तलाक हो गया.