पूनम पांडे की मां होना कितना मुश्किल है? एक्ट्रेस बोलीं 'मैं अपनी जैसी बेटी सोच भी नहीं सकती'
अपनी बोल्डनेस और एडल्ट वीडियो की वजह से भले ही पूनम पांडे को दुनियाभर की गंदी बातें सुनने को मिलती हों, लेकिन पूनम अपनी मां की लाडली बेटी हैं. उनकी मां ने उन्हें वैसे ही अपनाया है जैसी वो हैं.
हाल ही में पूनम पांडे की मां ने 'लॉक अप' में शिरकत की तो दोनों की बॉन्डिंग देखकर हर कोई हैरान रह गया. अब हाल ही में पूनम पांडे ने अपनी मां के साथ खूबसूरत बॉन्डिंग पर बात की है.
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में पूनम ने कहा, 'मुझे बहुत डर था कि मेरी मां शो में नहीं आएंगी, क्योंकि पास्ट में मैंने कुछ गलतियां की थीं जिसकी वजह से वो मुझसे नाराज़ थीं. मैं बहुत डरी हुई थी. लेकिन वो शो में आईं और उन्होंने मुझे माफ कर दिया'.
आगे पूनम कहा, 'मैं अपनी जैसी बेटी होने की कल्पना भी नहीं कर सकता. मेरा मतलब है कि कभी-कभी मैं सोचता हूं कि अगर मैं उनकी जगह होती तो क्या करती, क्या मैं उसे (बेटी) स्वीकार कर पाती या नहीं. मुझे नहीं पता इसे शब्दों में कैसे कहूं. मेरा मतलब है कि वो पूनम पांडे की मां हैं.'
पूनम ने आगे ये भी कहा कि वो अपनी मां की शुक्रगुज़ार हूं कि वो हमेशा उनके साथ खड़ी रहीं जब्कि पूनम ने बहुत गलतियां कीं.