South Sensation: पूजा हेगड़े से रश्मिका मंदाना तक, साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी खूब पॉपुलर हैं ये अभिनेत्रियां
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने साउथ सिनेमा के साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो साउथ और बॉलीवुड दोनों में ही बेहद पॉपुलर और सफल हैं.
तापसी पन्नू (Tapsee Pannu): तापसी ने 2010 में तेलुगु फिल्म झुम्मंडी नादम के साथ अपनी शुरुआत के बाद से हिंदी और साउथ सिनेमा दोनों में काम किया है. वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. जल्द ही तापसी शाबाश मिठू फिल्म में नज़र आएंगी.
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde): पूजा हेगड़े ने तमिल फिल्म मुगामुदी (2012) से एक्टिंग डेब्यू किया और ओका लैला कोसम के जरिए तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद आशुतोष गोवारिकर की मोहनजोदाड़ो (2016) में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. पूजा ने अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 में भी काम किया. रोहित शेट्टी की 'सर्कस' और साजिद नाडियाडवाला की 'हाउसफुल 5' जैसी बड़े बजट की फिल्मों में भी नजर आएंगी.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna): रश्मिका बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही बेहद पॉपुलर हो गई हैं. बॉलीवुड में उनकी आने वाली फिल्मों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू और अमिताभ बच्चन के साथ गुडबाय है. रश्मिका दक्षिण की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जो कन्नड़, तेलुगु और तमिल सिनेमा में काम करती रही हैं. उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म पुष्पा: द राइज़ ने बुलंदियों पर पहुंचा दिया.
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh): 'एनटीआर: कथानायकुडु,' 'देव,' 'एनजीके,' 'मनमधुडु 2' और अन्य जैसी फिल्मों के साथ रीजनल सिनेमा में नाम कमाने के बाद, रकुल प्रीत ने 'यारियां' से हिंदी फिल्म की शुरुआत की. तमिल, तेलुगु, और कन्नड़ फिल्म में अपना सिक्का जमाने के बाद रकुलप्रीत ने 'अय्यारी,' 'दे दे प्यार दे,' 'सरदार का ग्रैंडसन,' 'अटैक,' और अब 'रनवे 34' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया.
दिशा पटानी (Disha Patani): दिशा पटानी ने तेलुगु एक्शन फिल्म 'लोफर' से फिल्मों में डेब्यू किया. फिल्म हिट रही और इसके बाद दिशा 'एम.एस.धोनी द अनटोल्ड स्टोरी और भारत' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं. ताज़ा खबर यह है कि दिशा भी प्रभास और दीपिका पादुकोण की 'प्रोजेक्ट के' से जुड़ गई हैं, जो नाग अश्विन द्वारा निर्देशित एक साइंस फिक्शन फिल्म है.
सैयामी खेर (Saiyami Kher): सैयामी ने एक्टिंग की शुरुआत तेलुगु फिल्म रे में साई धरम तेज से की थी. बाद में उन्हें एक अन्य तेलुगु फिल्म वाइल्ड डॉग में देखा गया, जिसमें नागार्जुन अक्किनेनी, दीया मिर्जा, सैयामी खेर और अतुल कुलकर्णी सहित दक्षिण और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री के अभिनेता थे. सैयामी ने बॉलीवुड में फिल्म मिर्जिया से डेब्यू किया जो राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट की थी. उन्होंने रितेश देशमुख के साथ मराठी फिल्म मौली में भी काम किया जो हिट रही. सैयामी अब एक और तेलुगु फिल्म का हिस्सा बनने जा रही है, जिसका टाइटल हाइवे है.
सामंथा साउथ में तो टॉप एक्ट्रेस हैं ही लेकिन वो बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने में सफल रही हैं. उन्होंने अभी किसी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया है लेकिन वेबसीरीज फैमिली मैन 2 में राजी के किरदार ने उन्हें जबरदस्त पॉपुलर कर दिया. वह जल्द ही एक बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी.