Dil Hai Ke Manta Nahin: फिल्म को 30 साल पूरे, पढ़े फिल्म में Aamir Khan की टोपी से जुड़ा मजेदार किस्सा
12 जुलाई, 1991 को आमिर खान और पूजा भट्ट की दिल है के मानता नहीं रिलीज हुई थी. फिल्म एक कॉमेडी जोनर की लव स्टोरी थी जो लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही और लोगों को ये जोड़ी खूब पसंद भी आई. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्म की रिलीज को अब 30 साल पूरे हो चुके हैं. लिहाजा इस मौके पर पूजा भट्ट ने ट्वीट किया है कि इस फिल्म को एक्सपर्ट ने काफी रिस्की बताया था. क्योंकि इस कहानी में एक लड़की शादी करने के लिए घर से भाग जाती है, फिर अपना मन बदल लेती है और किसी और से शादी करने के लिए मंडप से भाग जाती है। वह भी अपने पिता के आशीर्वाद से. (फोटो - सोशल मीडिया)
हालांकि एक्सपर्ट की चाहे जो भी राय रही लेकिन ये फिल्म लोगों के मन को खूब भाई. खासतौर से इस फिल्म में आमिर खान ने जो टोपी पहनी थी उसके चर्चे खूब हुए थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
आमिर खान ने फिल्म में व्हाइट और ब्लैक कलर की काफी अलग सी दिखने वाली कैप पहनी थी जिसे काफी स्टाइल से आमिर ने कैरी किया था. बस उनका यही अंदाज उस वक्त फैंस को खूब पसंद आया. वहीं दिलचस्प बात ये है कि इस कैप की वजह से ही आमिर को ये अहसास हुआ था कि वो बड़े स्टार बन गए हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
दरअसल, इस फिल्म की रिलीज के बाद ये कैप लोगों को इतनी पसंद आई कि लोग इसी तरह की कैप पहनने लगे थे. जब आमिर घर से बाहर निकलते तो ऐसी ही कैप लगाए हुए लोगों को देखते. तब उन्हें अहसास हुआ था कि वो अब स्टार बन चुके हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
इस फिल्म की रिलीज के बाद लोग उन्हें पहचानने लगे थे. घर से बाहर निकलने पर लोग उन्हें घेर लेते थे. ऑटोग्राफ मांगते थे. जिससे उन्हें पैदल घर से निकलना बंद कर दिया था. (फोटो - सोशल मीडिया)