Pooja Bedi Party Photos: देर रात बेटी के साथ कुछ इस अंदाज में पार्टी करती दिखी बॉलीवुड की ये 51 साल की हीरोइन
Pooja Bedi Party Photos: बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने हाल ही में देर रात बेटी और एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya F) के साथ जबरदस्त अंदाज में पार्टी की. मां बेटी की जोड़ी की इस दौरान की कुछ खूबसूरत तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए इनकी तस्वीरें...
अलाया एफ और पूजा बेदी इस दौरान जिस अंदाज में दिखाई दी उनके हर ओर चर्चे हो रहे हैं.
इस दौरान कौमरों के सामेन पूजा बेदी बेटी अलाया पर खूब प्यार लुटाती और किस करती दिखाई दीं.
इस दौरान हर को इस मां बेटी के इस पार्टी लुक के भी खूब चर्चे कर रहे है. बता दें कि पूजा बेदी की उम्र 51 साल है फैंस का मानना है कि अलाया फैशन के मामले में अपनी मां पर ही गई हैं.
इस दौरान पूजा बेदी हाई स्लिट गाउन और अलाया ब्लैक शिमरी ड्रेस में काफी जबरदस्त लग रही थीं.
दोनों इस दौरान मां बेटी से ज्यादा बेस्ट फ्रेंड लग रही थीं.