Sangram Singh को छेड़ते दिखे दोस्त, Payal Rohatgi को उठा लिया गोदी में, यूं पूरी हुई हल्दी की रस्म
पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे. सभी रस्में शुरू हो चुकी हैं. मेहंदी के बाद हल्दी सेरेमनी की झलकियां भी लेकर आपके सामने आ गए हैं.
येलो कलर के पारंपरिक ड्रेस में पायल और संग्राम की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. हल्दी सेरेमनी से पहले फोटोशूट की ये तस्वीर आप खुद ही देख लीजिए.
फोटोशूट के बाद जैसे ही हल्दी की रस्म शुरू हुई, पूरा धमाल मच गया. फोटोशूट के बाद जैसे ही हल्दीई की रस्म शुरू हुई, पूरा धमाल मच गया. परिवार और करीबियों के बीच रस्म पूरी की गई. हर किसी के खिलखिलाते चेहरे वहां के माहौल को बखूबी बयां कर रहे हैं.
जैसा कि भारतीय शादियों में होता है, दूल्हे राजा को उनके दोस्त छेड़ते भी नजर आ रहे हैं. वैसे संग्राम भी खूब एंजॉय करते दिखे. ये यादगार पल उन्हें हमेशा याद रहेगा.
दोनों की हल्दी की फोटोज देख किसी का भी चेहरा खिल उठेगा. लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.
हल्दी की रस्म में खूब धूम-धड़ाका, नाच-गाना हुआ. दुल्हन बनने जा रहीं पायल हल्दी की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सबसे खास पल वो था, जब संग्राम ने अपनी होने वाली दुल्हन को गोदी में उठा लिया. उनके बीच का पूरा प्यार इस एक तस्वीर में साफ झलक रहा है.