Pawan Singh Love Life: भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह की लव लाइफ रही यूनिक, 3 एक्ट्रेस से रहा अफेयर, हुई दो शादियां
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की लव लाइफ कुछ हटके रही है. एक्टर का तीन भोजपुरी अदाकाराओं के साथ अफेयर रहा. पवन सिंह ने दो शादियां की.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह 5 जनवरी को 36 साल के हो गए हैं. भोजपुरी फैंस और सेलेब्स ने पावरस्टार को खूब सारी बधाई दी है. पवन सिंह की करियर लाइफ से ज्यादा चर्चा उनकी लव लाइफ की रही है.
पवन सिंह का 3 नामी भोजपुरी हिरोइनों के साथ अफेयर रहा है. लिस्ट में मोनालिसा, अक्षरा सिंह और रानी चटर्जी का नाम शामिल है.
पवन सिंह का मोनालिसा के साथ नाम जुड़ा था. दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में भी दीं. पवन सिंह की पहली बीवी नीलम सिंह ने सुसाइड किया था. उस दौरान यह भी चर्चा होने लगी कि पवन सिंह और मोनालिसा के लव अफेयर से एक्टर की पत्नी परेशान थीं.
पवन सिंह के साथ रानी चटर्जी का नाम भी जुड़ा लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को ओपन नहीं किया. रानी ने एक इंटरव्यू में अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बिना नाम लिए बात भी की थी.
पवन सिंह और अक्षरा सिंह की लव स्टोरी और ब्रेकअप से तो पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री वाकिफ है. दोनों काफी समय तक लिव इन रिलेशन में भी रहते थे लेकिन फिर दोनों का रिश्ता बुरे नोट पर खत्म हुआ.
अक्षरा सिंह और पवन सिंह के ब्रेकअप का कारण एक्टर की दूसरी शादी थी. अक्षरा को जब पता लगा कि पवन ने दूसरी शादी कर ली है तो एक्ट्रेस ने उनसे अलग होने का फैसल कर लिया.
पवन सिंह ने विवादों का असर अपने करियर पर नहीं पड़ने दिया. भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह को 16 साल हो चुके हैं. पवन सिंह अपने अंदाज से लाखों दिलों पर राज करते हैं.
पवन सिंह ने कई हिट फिल्में दी हैं. जिसमें सत्या, त्रिदेव, धड़कन, सौगंध गंगा मइया के, पवन राजा जैसी फिल्में शामिल हैं.