IN PICS: कातिल हैं पवित्रा पुनिया की अदाएं, दर्शकों को दीवाना बना लेते हैं एक्ट्रेस के कातिलाना लुक्स
ABP Live | 24 May 2022 04:28 PM (IST)
1
पवित्रा पुनिया हर बार अपने कातिल लुक्स के साथ तबाही मचाती नजर आती हैं.
2
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब पवित्रा ने ब्लू एंड व्हाइट आउटफिट के साथ रेड हॉट बैग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
3
इस स्टाइलिश आउटफिट के साथ पवित्रा ने ब्रैड चोटी बनाते हुए अपने लुक को हाई फैशन टच दिया है.
4
साथ ही एक्ट्रेस ने किल्लर पोज देते हुए इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है.
5
इससे पहले पवित्रा ढोल की ताल पर अपने हुस्न का परचम लहराती दिखीं थी. उनका बलखाता अंदाज फैंस के दिलों पर रंग बिखेरता दिखा था.
6
सादगी भरे अंदाज में पवित्रा का लुक बेहद खूबसूरत नजर आया. किसी ने उन्हें परी बुलाया तो किसी ने क्वीन...
7
केवल फैंस ही नहीं बल्कि एजाज खान भी अपनी दिलरुबा पर जान लुटाते दिखे.