पलक तिवारी से लेकर सुहाना खान तक, ये स्टार किड्स बॉलीवुड पर बंपर धमाका करने को हैं तैयार !
पलक तिवारी (Palak Tiwari) से लेकर सुहाना खान (Suhana Khan) समेत कई बॉलीवुड सितारों के बच्चे इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं.
एक्टर पंकज कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी नई फिल्म बेधड़क की अनाउंसमेंट की है.
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिल्म रनवे 34 से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. पलक तिवारी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही अपने ग्लैमरस अवतार को लेकर सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इस साल बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना जोया अख्तर की फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं.
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी साल 2022 में बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं. खुशी कपूर भी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चिज से डेब्यू कर सकती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हिंदी वेब सीरीज से इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकते हैं.
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त्य, सुहाना खान और खुशी कपूर जोया अख्तर की फिल्म का हिस्सा होंगे.