Year Ender 2022: घर बैठे OTT पर मनाएं न्यू ईयर का जश्न...देखें 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' से लेकर ये 5 जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर फिल्में
राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर मोनिका ओ माय डार्लिंग (Monica O My Darling) एक डार्क कॉमेडी, इमोशनल, मर्डर मिस्ट्री और जबरदस्त थ्रिलर है. फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री से शुरू होकर हुमा कुरैशी के ब्लैकमेलिंग पर टिकी रहती है. लेकिन फिल्म के बीच में मर्डर का सिलसिला आगे बढ़ने से रोमांच और भी बढ़ जाता है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. ( इंस्टाग्राम/ rajkummar_rao)
आलिया भट्ट स्टाटर 'डार्लिंग' ओटीटी पर काफी पसंद की गई है. क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस ने भी फिल्म 'डार्लिंग' को अच्छा रिस्पॉन्स दिया और आलिया की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई है. इतना ही नहीं 'डार्लिंग' का नाम इस साल की सबसे पॉपुलर ओटीटी फिल्म की लिस्ट में भी शामिल है. अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो न्यू ईयर पर आप इसे देखना मिस ना करें. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. (इंस्टाग्राम/aliaabhatt)
'भूल भुलैया 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने इस साल ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'फ्रेडी'से भी काफी तारीफें बटोरी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है. (इंस्टाग्राम/kartikaaryan)
दीपिका पादुकोण स्टारर ‘गहराइयां’ में योगा इंस्ट्रक्टर अलीशा, मेंटल हेल्थ इश्यू और एक अनसेटिस्फेक्ट्री लव लाइफ से जूझ रही है, उसे अपने कजन के मंगेतर से प्यार हो जाता है और फिर वह उसके प्यार में पूरी तरह डूब जाती है. हालांकि, जिस शख्स पर वह आxख बंद करके भरोसा करती है, उसका एक छिपा हुआ एजेंडा है जो सामने आने पर उसकी लाइफ को बर्बाद करने की धमकी देता है. दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य स्टारर इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. (इंस्टाग्राम/deepikapadukone)
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म 'रामसेतु' भी ओटीटी पर अवेलेबल है. जिन लोगों ने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है वे न्यू ईयर के मौके पर अमेजन प्राइम वीडियो पर इसे एंजॉय कर सकते हैं. (इंस्टाग्राम/ akshaykumar)