ओटीटी पर इन अभिनेत्रियों ने कॉप अवतार में दिखाया है अपना दम, एक्टिंग में मेल एक्टर्स को दी मात
आपने कॉप के रोल में अब तक मेल एक्टर्स को तो कई बार देखा होगा, लेकिन जब जब पुलिस अधिकारी बनकर अभिनेत्रियां सामने आती हैं तो दर्शकों का पूरा फोकस उन पर ही होता है. ऐसे में आज बताते हैं आपको उन्हीं फीमेल कॉप से जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपना दम दिखाया है.
दिल्ली क्राइम वेब सीरीज साल 2012 में दिल्ली में हुए गैंग रेप पर बनी है. इसमें एक्ट्रेस शेफाली शाह ने पुलिस अधिकारी के रोल में शानदार परफॉर्मेंस दी थी.
पुलिस अधिकारी के रोल में अदिति पोहनकर ने 'शी' (She) नाम की वेब सीरीज में खुफिया मिशन पर आतंकवादियों को पकड़ती हैं.
जामताड़ा वेब सीरीज में एक्ट्रेस अक्षा परदसनी ने भी इंस्पेक्टर डॉली साहू के रोल में काफी इंप्रेस किया था.
ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर बनी वेब सीरीज 'फ्लेश' में स्वरा भास्कर पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आई थीं. उनकी एक्टिंग दर्शकों ने काफी पसंद की थी.
वेब सीरीज ग्रहण में जोया हुसैन ने एसपी अमृता सिंह का किरदार निभाया है. यह वेब सीरीज सत्य व्यास के नॉवेल 'चौरासी' पर बनी है.