Netflix पर ट्रेंड कर रहे हैं ये 10 शोज, हर सीरीज है शानदार, वॉच लिस्ट में अभी डाल लें
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 20 May 2025 07:44 PM (IST)
1
टॉप ट्रेंडिंग शोज की लिस्ट में 'द रॉयल्स' का नाम शामिल है. इस शो को दर्शकों का जबरजस्त प्यार मिलता हुआ दिखाई दे रहा है.
2
दूसरे नंबर पर एक्शन सीरीज 'द इटरनॉट' ट्रेंडिंग में है. आप इसे भी एंजॉय कर सकते हैं.
3
लिस्ट में तीसरे पायदान पर वेब सीरीज 'व्हेन लाइफ गिव्स यू टेंजेरीन' है. ये एक कोरियन सीरीज है.
4
वहीं लिस्ट में 'द फॉर' सीजन' चौथे नंबर पर बना हुआ है.
5
पांचवे नंबर पर फेमस टीवी सीरीज 'यू' ने जगह हासिल की है.
6
कोरियन एक्शन शो 'वीक हीरो' का दूसरा सीजन छठे स्थान पर काबिज है.
7
सातवें नंबर पर पॉपुलर सीरीज 'डब्बा कार्टेल' दिख रही है.
8
शानदार शो 'रॉ' भी ट्रेंडिंग लिस्ट में 8वें पायदान पर जगह हासिल किए हुए है.
9
लिस्ट में 9वें स्थान पर इंडियन पॉपुलर सीरीज 'खाकी द बंगाल चैप्टर' भी अपनी धाक जमाए हुए है.
10
ट्रेंडिंग लिस्ट में 10वें नंबर पर 'बैकलेश' शो दिखाई दे रहा है.