इस हसीना की हाइट का साउथ के एक्टर ने सेट पर बनाया था मजाक, अब छलका दर्द
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 27 May 2025 04:47 PM (IST)
1
श्वेता बसु प्रसाद ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर बात की और कुछ अनसुने राज का खुलासा किया.
2
श्वेता ने बताया कि बहुत पहले उन्होंने एक साउथ फिल्म में काम किया था. उस दौरान उन्हें उनकी हाइट को लेकर बुली किया गया था.
3
श्वेता ने कहा कि ऐसा भी नहीं था कि मेरी हाइट की वजह से सीन में कोई दिक्कत आ रही थी.
4
श्वेता ने बताया कि हमारे डीओपी बहुत उम्दा टेक्निशियन थे, सब सही हो रहा है
5
लेकिन, फिल्म के हीरो और कुछ असिस्टेंट डायरेक्टर्स को पता नहीं मेरी हाइट से क्या परेशानी थी.
6
वो सब लोग मिलकर मेरी हाइट का मजाक उड़ा रहे थे. मुझे लग रहा था जैसे उन लोगों को मजा आ रहा था.
7
श्वेता चर्चित सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 में लेखा की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.