Heeramandi की साइमा कौन हैं? दिग्गज एक्ट्रेसस से ज्यादा इनके एक्टिंग की है चर्चा
हीरामंडी में साइमा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि श्रुति शर्मा हैं. वही श्रुति शर्मा जिन्होंने रियलिटी शो इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार से अपने करियर की शुरुआत की थी.
हीरामंडी में श्रुति ने साइमा के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया है. हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है.
हीरामंडी में श्रुति शर्मा वहीदा की बेटी का किरदार निभा रही हैं. श्रुति 29 साल की हैं और वह कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं.
श्रुति शर्मा ‘गठबंधन’, ‘नजर’, ‘नमक इश्क का’ और ‘ये जादू है जिन्न का’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं.
बता दें कि वह अपनी अदाकारी का जलवा तमिल और हिंदी फिल्मों में भी बिखेर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने तेलुगू फिल्म ‘एजेंट साई श्रीनिवास अथरेया’ से डेब्यू किया था.
हिंदी फिल्मों की बात करें तो उन्होंने ‘पगलैट’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था.
हीरामंडी की बात करें तो इस सीरीज में वह आलमजेब की सहेली बनी हैं और दोनों की दोस्ती को बहुत गहराई से दिखाया गया है.
सीरीज में इकबाल और साइमा की मोहब्बत भी दिखाई गई है, जिस कहानी का अंत बहुत बुरा होता है.