PICS: ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ फेम मानवी गागरू की मेहंदी में इमोशनल हो गई थीं Sayani Gupta, शेयर की अनदेखी फोटोज
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ फेम मानवी गागरू ने पिछले महीने ही गुपचुप तरीके से कॉमेडियन कुमार वरुण के साथ शादी कर ली थी.
अब शादी के एक महीने बाद उनकी फ्रेंड और को-स्टार सयानी गुप्ता ने एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
एक तस्वीर में सयानी गुप्ता को मानवी गागरू के गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान एक्ट्रेस ने फनी एक्सप्रेशन दिया था.
एक तस्वीर में सयानी गुप्ता अपनी बेस्टी पर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही हैं. फोटो में तो उन्हें इमोशनल होकर अपने दिल पर हाथ रखकर दोस्त को निहारते हुए देखा जा सकता है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सयानी ने कैप्शन में लिखा, “मान की मेहंदी. वह शाम बहुत स्पेशल थी. ऐसा लगा कि मेरी बहन की शादी है, जो असली फीलिंग थी और थोड़ा इमोशनल भी हो गई. बहुत मजे किए, पूरी गैंग पागल हो गई. इन फोटोज के लिए शुक्रिया मान.”
मानवी गागरू ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में येलो कलर की ड्रेस पहनी थी, जिस पर ग्रीन और पिंक फ्लोरल प्रिंट था. एक्ट्रेस ने खुले बाल, झुमके और कम मेकअप से अपना मेहंदी लुक क्रिएट किया था.
वहीं, अपनी बेस्टी की मेहंदी में सयानी गुप्ता येलो ब्लाउज के साथ व्हाइट साड़ी में कमाल की लग रही थीं. वह झुमके, बालों में लगे गजरे, बिंदी और कम मेकअप में हसीन लग रही थीं.