Films On OTT: 'गैसालाइट' से लेकर 'मर्डर मिस्ट्री 2' तक, ओटीटी पर स्ट्रीम हुईं ये फिल्में, वीकेंड पर देखने का बना लें प्लान
सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी की फिल्म गैसलाइट स्ट्रीम हो चुकी है. ये एक मर्डर मिस्ट्री मूवी है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक दे चुकी है.
जेनिफर एनिस्टन और एडम सैंडलर की फिल्म मर्डर मिस्ट्री 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 31 मार्च को स्ट्रीम हो चुकी है. इसके पहले पार्ट को लोगों ने बहुत पसंद किया गया था.
तेलुगू फिल्म Amigos नेटफ्लिक्स पर एक अप्रैल को स्ट्रीम हो चुकी है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें नंदमुरी कल्याण राम ने ट्रिपल रोल निभाया है.
जहान कपूर और आदित्य रावल स्टारर फराज नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. ढाका अटैक पर आधारित ये मूवी 31 मार्च को स्ट्रीम हुई है जिसका डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है.
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसमें अलाया एफ और करण मेहता ने लीड रोल निभाया है.