ओटीटी पर कब देख पाएंगे ‘सैयारा’? बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से कंफर्म रिलीज डेट तक, सबकुछ जानें
'सैयारा' इस साल की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. ऐसे में फैंस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक म्यूज़कल फिल्म 50 दिनों तक सिनेमाघरों में सक्सेसफुली चलने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 570.11 करोड़ रुपए रहा. भारत में ही फिल्म ने 329.52 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन किया.
अहान पांडे स्टारर ये फिल्म 12 सितंबर को ओटीटी पर स्ट्रीम होगी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर पाएंगे.
'सैयारा' को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है.
इस फिल्म को कोरियाई फिल्म 'ए मोमेंट टू रिमेंबर (2004)' से इंस्पायर्ड बताई जा रही है. फिल्म के जरिए अहान पांडे ने बॉलीवुड में कदम रखा है.
'सैयारा' की कहानी और अहान-अनीत की केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. वहीं फिल्म के सभी गाने भी हिट रहे.