रिलीज हो रही है रोहित शेट्टी की 'इंडियन पुलिस फोर्स', यहां जाने कब और कहां देख सकते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की सीरीज
बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के जरिए ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं.
इस जरिए के जरिए अब रोहित शेट्टी के पुलिस वाले सिनेमाहॉल के साथ मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर भी छाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं .
बता दें कि इस सीरीज से पहले रोहित शेट्टी ने पुलिसवालों को लेकर सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी जैसी कई फिल्में बनाई हैं. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ा कलेक्शन किया है.
वहीं अब सिंघम और सिंघम रिटर्न्स के बाद रोहित शेट्टी जल्द ही सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं. जिसमें फिर से अजय देवगन दिखाई देंगे. ये फिल्म अगस्त 2024 में रिलीज होगी.
रोहित शेट्टी के इस कॉप यूनिवर्स में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह के बाद कुछ नए ऑफिसर्स की भर्ती हुई है.
इस लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी शामिल है. जो जल्द इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगे.
बता दें कि तीनों स्टार्स की ये सीरीज कल यानी 18 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है..