इन 7 ट्विस्टेड हॉरर के-ड्रामा को भूलकर भी अकेले ना देखें, डर के मारे कांप जाएगी रूह
रेवेनेंट (2023) जियोहॉटस्टार- यह सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर अपनी डरावनी कहानी और फोकलोर बेस्ड प्लॉट की वजह से आपको सीट से बांधे रखता है. ड्रामा की कहानी गु सान-यॉन्ग नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी ज़िंदगी तब बदल जाती है जब उसे अपने स्वर्गीय पिता की छोड़ी हुई कुछ चीज़ें मिलती हैं. इन्हें लेने के बाद अनजाने में ही वह एक बदला लेने वाली आत्मा के कब्जे में आ जाती है. इस ड्रामा में आपको रोमांच, मजबूत किरदार, डराने वाले पल और भावनात्मक गहराई सब साथ मिलेंगे.
स्वीट होम (नेटफ्लिक्स)- इस ड्रामा में अचानक आई एक प्रलय इंसानों को डरावने राक्षसों में बदल देती है, जो अपनी सबसे गहरी और काली इच्छाओं से ऑपरेट होते हैं. ग्रीन होम अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोग अपनी ज़िंदगी बचाने के लिए एक-दूसरे के साथ मिलकर संघर्ष करते हैं. इन्हीं में से एक है चा ह्युन-सु. उसे धीरे-धीरे एहसास होता है कि वह खुद भी राक्षस में बदल सकता ह. ड्रामा में दिखाया गया है कि किस तरह अपार्टमेंट के लोग मुश्किल हालात में नाज़ुक रिश्ते बनाते हैं, धोखों का सामना करते हैं और ज़िंदा रहने की जद्दोजहद में मानसिक रूप से टूटते जाते हैं.
सेल योर हॉन्टेड हाउस (नेटफ्लिक्स)- यह हॉरर-फैंटेसी ड्रामा भूतों की कहानियों को एक नए अंदाज़ में पेश करता है. कहानी हांग जी-आ की है, जो एक रियल एस्टेट बिज़नेस चलाती है. उसके साथ है ओह इन-बॉम, जो एक कॉनमैन है और आत्माओं पर विश्वास नहीं करता. दोनों मिलकर उन घरों को साफ करते हैं जहां भटकती आत्माएं रहती हैं. इसी दौरान, अपनी मां की मौत की सच्चाई जानने की कोशिश करते हुए बचपन का एक रिश्ता पता चलता है. लेकिन उनके अतीत की एक रहस्यमयी और खतरनाक ताकत उनकी मौजूदा ज़िंदगी को तहस-नहस करने की धमकी देती है. यह के-ड्रामा डर, हास्य, भावनाओं और भूतिया रियल एस्टेट जैसे अनोखे कॉन्सेप्ट का बेहतरीन मिश्रण है, जो इसे डरावना होने के साथ-साथ मनोरंजक भी बनाता है.
लाइट शॉप (जियोहॉटस्टार)- यह ड्रामा एक छोटे से दिखने वाले साधारण लैंप शॉप के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे जंग वोन-यॉन्ग नाम का रहस्यमयी शख्स चलाता है. इस दुकान में आने वाले लोग आम ग्राहक नहीं होते, बल्कि वे आत्माएं होती हैं जो मर चुकी हैं लेकिन उन्हें अपनी मौत का एहसास ही नहीं होता. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, हर किरदार की ज़िंदगी और उनके अतीत के राज़ सामने आते हैं, चाहे वो दर्दनाक हादसे हों, अधूरी मोहब्बत हो, परिवार से जुड़े रिश्ते हों या फिर धोखे की कड़वी यादें. यह दुकान असल में जीवन और मृत्यु के बीच का एक पड़ाव बन जाती है.
हेलबाउंड (नेटफ्लिक्स)- इस ड्रामा में अचानक अजीबोगरीब जीव दुनिया में दिखाई देने लगते हैं, जो लोगों को उनकी तय मौत के समय सीधे नर्क में घसीट ले जाते हैं. जैसे-जैसे डर फैलता है, द न्यू ट्रुथ सोसाइटी नाम का एक रिलीजियस आर्गेनाइजेशन उभरकर सामने आता है, जिसका नेतृत्व जोंग जिन-सू करता है. कहानी सिर्फ उन डरावने जीवों पर केंद्रित नहीं है, बल्कि इस पर भी है कि इंसान ऐसी स्थितियों में किस तरह रिएक्ट करता है.
पॉज़ेस्ड (2019) नेटफ्लिक्स- यह सुपरनैचुरल क्राइम-हॉरर ड्रामा दो बिल्कुल अलग इंसानों की साझेदारी की कहानी है. कांग पिल-सॉन्ग एक सख़्त लेकिन दिल से नेक पुलिस डिटेक्टिव है वहीं, हॉन्ग सियो-जुंग एक साइकिक है. दोनों की राहें तब टकराती हैं जब शहर में अजीब और हिंसक हत्याओं की एक सीरीज शुरू होती है. जांच करते-करते उन्हें पता चलता है कि एक खतरनाक सीरियल किलर की बुरी आत्मा वापस लौट आई है और वह इंसानों के शरीर में घुसकर वारदातों को अंजाम दे रही है. डरावनी और खून-खराबे के बीच यह ड्रामा डिटेक्टिव और साइकिक के बीच बनते रिश्ते को दिखाता है.
द अनकैनी काउंटर (नेटफ्लिक्स)- इस ड्रामा की शुरुआत सो मुन नाम के एक हाईस्कूल स्टूडेंट से होती है, जिसने अपने माता-पिता को एक रहस्यमयी कार एक्सीडेंट में खो दिया था. बाद में उसे आफ्टर लाइफ से आई एक आत्मा चुन लेती है और वह काउंटर का सबसे कम उम्र का सदस्य बन जाता है. काउंटर टीम में पहले से ही गा मो-टाक, दो हा-ना और चू माए-ओक जैसे अनुभवी डेमन हंटर्स शामिल हैं. दिन में ये लोग ऑननीज़ नूडल्स नाम की रेस्टोरेंट में काम करते हैं, लेकिन रात होते ही इनका असली मिशन शुरू होता है, ऐसी बुरी आत्माओं को पकड़ना जो मरने के बाद भी इंसानों पर कब्जा कर वायलेंट अपराध करवाती हैं.