OTT This Week: ओटीटी पर है मनोरंजन का तड़का, क्राइम-थ्रिलर से भरी इन फिल्मों और वेब सीरीज का लीजिए लुत्फ
OTT Release This Week: इन दिनों लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर अपना रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब ओटीटी भी एक से एक सीरीज और फिल्में दर्शकों के लिए रिलीज करता रहता है. हर बार की तरह इस वीकेंड भी कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं.
अवरोध सीजन-2: ‘अवरोध’ का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसका अगला सीजन 24 जून को सोनी लिव (Sony liv) पर रिलीज हो रहा है.
डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस - डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मारवल की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' 22 जून को रिलीज हो चुकी है.
फॉरेंसिक- जी5 पर इनवेस्टिगेटिव फिल्म 'फॉरेंसिक' (Forensic) आएगी. साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म में विक्रांत मैसी और राधिका आप्टे मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. यह 24 जून को स्ट्रीम होगी.
दून कांड - वूट ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज 'दून कांड' रिलीज की है. सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज में उत्तराखंड में एक बदले की कहानी को दिखाया गया है और ये कहानी चोर और पुलिस के बीच की है.
द अम्ब्रेला एकेडमी 3 - हॉलीवुड की मशहूर वेब सीरीज ‘द अम्ब्रेला एकेडमी’ का तीसरा सीजन 22 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुका है. सीरीज की कहानी एक ब्लाइंड लेडी के इर्द-गिर्द के घूमती है.
सरकारु वारी पाटा - सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की यह फिल्म ओटीटी पर छाने के लिए तैयार है. इस फिल्म को आज से यानी 23 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.