रश्मिका और विजय जब रील लाइफ में बने कपल, बॉक्स ऑफिस पर हुई जमकर कमाई, इन OTT पर पर हैं ये फिल्में
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी सगाई की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने हैदराबाद में विजय के घर पर परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी फरवरी 2026 में हो सकती है. हालांकि, अभी तक विजय या रश्मिका की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन फैंस इन खबरों से बेहद खुश हैं.
विजय और रश्मिका की केमिस्ट्री की शुरुआत फिल्म गीता गोविंदम (2018) से हुई थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
2019 में आई डियर कॉमरेड में इस जोड़ी ने फिर साथ काम किया. यह फिल्म इमोशन से भरी एक प्रेम कहानी थी, जिसने उनके रिश्ते को और मजबूत कर दिया. फिल्म की इमोशनल कहानी और दोनों के एक्टिंग को खूब सराहा गया.
फिल्मों के बाद जब दोनों एक साथ इवेंट्स और पब्लिक अपीयरेंस में नजर आए, तो फैंस ने इन्हें असली जिंदगी में भी एक कपल मानना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए और अब सगाई की खबर ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है.
अगर आप इस खूबसूरत जोड़ी का ऑन-स्क्रीन रोमांस फिर से देखना चाहते हैं, तो उनकी दोनों सुपरहिट फिल्में अब ओटीटी पर उपलब्ध हैं, ‘गीता गोविंदम’ को आप जी 5 पर और ‘डियर कॉमरेड’ को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
विजय और रश्मिका की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री दोनों ही लोगों को बेहद पसंद है. अब उनकी शादी की खबरों ने फैंस में उत्साह और बढ़ा दिया है. सबकी निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि ये रियल-लाइफ कपल जल्द शादी की अनाउंसमेंट कब करता है.