इस दिवाली Netflix पर होगा धमाका, रिलीज होंगी ये धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज! देखें पूरी लिस्ट
अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स साबित होगा. हमेशा की तरह इस बार भी नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों के लिए शानदार फिल्मों और वेब सीरीज की सौगात लेकर आ रहा है. आने वाली दिवाली के मौके पर नेटफ्लिक्स की तरफ से एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब सीरीज को रिलीज किया जा सकता है.
साउथ सिनेमा के दिग्गज कालाकार राणा दग्गुबाती की मोस्ट अवेडेट फिल्म राणा नायडू अक्टूबर महीने में रिलीज हो सकती है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही सामने आ चुका है.इस फिल्म में राणा दग्गुबाती के साथ वेंकटेश दग्गुबाती लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
एक्टर दुलकर सलमान और राजकुमार राव की क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज गंस एंड गुलाब की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर की जाएगी. इस सीरीज की कहानी में 90 के दशक के जुर्म की दास्तां को दिखाया जाएगा.
साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश शिवन की शादी पर बनी स्पेशल सीरीज बियॉन्ड द फेयरी टेल इसी महीने में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती है.
कैट बॉलीवुड सुपरस्टार रणदीप हुड्डा की अगली पेशकश है. इस वेब सीरीज के जरिए रणदीप हुड्डा डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. मालूम हो कि कैट वेब सीरीज पंजाब के क्राइम को दर्शाती हुई नजर आएगी.
हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस तब्बू की आने वाली फिल्म खुफिया है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. मशहूर बॉलीवुड डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने खुफिया का डायरेक्शन किया है.
चोर निकल के भागा हिंदी फिल्म कलाकार सनी कौशल और एक्ट्रेस यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म है. बीते दिनों में नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का टीजर का रिलीज किया गया है. प्लेन हाइजैक कि अनोखी स्टोरी वाली ये फिल्म दिवाली से पहले रिलीज की जा सकती है.
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार राजकुमार राव की अगली फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे भी अहम भूमिका अदा करती दिखाईं देंगी.
दंगल फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की कॉमेडी फिल्म कटहल की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर की जाएगी. दिवाली के आस-पास ये फिल्म रिलीज हो सकती है.