इन फिल्मों में दिखे भाई–बहन के रिश्ते के अनोखे रंग, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करें एंजॉय
खट्टी–मीठी नोंकझोंक की नींव पर बना है भाई–बहनों का रिश्ता. कोई अकड़ू,कोई बागी तो कोई अपने सिबलिंग के लिए प्रोटेक्टिव. इस प्यारे से रिश्ते के हर पहलू को ये फिल्में बखूबी दर्शाती है. बॉलीवुड ने कई ऐसी फिल्में बनाई है जिनमें सिबलिंग बॉन्ड के खूबसूरत झलकियां देखने को मिलती है. आप भी जानिए इस लिस्ट में किन फिल्मों का नाम शुमार है.
'जुग जुग जियो' में कियारा आडवाणी और मनीष पॉल की ऑन केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था. इस रील लाइफ भाई–बहन की जोड़ी ने फिल्म में बहुत धूम मचाई थी. जहां मनीष के चुलबुले और एनर्जेटिक अंदाज ने सभी को एंटरटेन किया तो वहीं कियारा के शांत और समझदार शख्सियत से दर्शकों ने रिश्तों की गहराई को समझा. दोनों के बीच नोंक–झोंक और बिना कहे एक दूसरे को सपोर्ट करने वाले सीन्स को देखकर ऑडियंस ने जरूर खुद को इस फिल्म से रिलेट किया होगा. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
'दिलवाले' में कृति सेनन और काजोल को बहनों के रोल में देखा गया था. इस फिल्म में दोनों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दो बहनों के रिश्ते को बखूबी पर्दे पर पेश किया. फिल्म में ऐसे कई सीन देखने को मिले जहां दोनों ने बिना किसी डायलॉग से सिर्फ अपनी भावनाओं से बहनों के बीच का रिश्ता ऑडिएंस को दिखाया. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'भूल भुलैया 3' में एक ऐसा मोड़ आता है जब मंजुलिका के रोल में विद्या बालन वापस आतीं और कार्तिक आर्यन के साथ उनका सिबलिंग की तरह रिश्ता डेवलप होता है. फिल्म में हॉरर के साथ आपको भाई–बहन के रिश्ते का भी एंगल समझ में आएगा जो इसे और भी दिलचस्प बना देता है. ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
'जिगरा' में आलिया भट्ट ने साबित कर दिया कि अपने भाई की रक्षा करने के लिए वो सारे जग से अकेले ही निपट सकती हैं. फिल्म में वेदांग रैना ने बागी और बेपरवाह भाई की भूमिका निभाई तो वहीं हर मोड़ पर आलिया भट्ट का संवेदनशील भाव देखने को मिला. प्यार और जुनून से भरे इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर अपने सिबलिंग के साथ जरूर देखें.
5. 'दिल धड़कने दो' में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के जरिए भाई बहन के रिश्ते को बहुत ही शानदार ही से पेश किया गया है. रणवीर यानी कबीर का इमोशनल किरदार और आयशा के रोल में प्रियंका का मजबूत कैरेक्टर भाई–बहन के इस रिश्ते को परफेक्टली बैलेंस करता है. फिल्म में दिखाया गया कि मॉडर्न फैमिली प्रॉब्लम में कैसे ये सिबलिंग एक दूसरे को स्पोर्ट करते हुए हर मुश्किल वक्त में एक दूसरे के साथ चट्टान बनकर खड़े रहते हैं. इस मूवी में आपको दोस्ती, समझदारी और बगावत का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा. इस रक्षाबंधन आप ये फिल्म अपने फैमिली के साथ नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें.
'सरबजीत' के जरिए भी ये साबित किया गया है कि एक बहन अपने भाई की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. इसमें जब रणदीप हुड्डा यानी सरबजीत को पाकिस्तान में जासूस समझ कर गिरफ्तार कर किया जाता है तो उसकी बहन दलबीर यानी ऐश्वर्या राय अपनी एड़ी चोटी के बल से अपने भाई को वापस लाने का हर संभव प्रयास करती है. इसमें सिबलिंग के अटूट बंधन को दिखाया गया है. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.