‘बेस्ट फ्रेंड नहीं सौतन, पति ने दिया धोखा, मेरे साथ हुआ अन्याय’, पायल मलिक ने कृतिका-अरमान पर लगाए तमाम आरोप
एविक्शन के बाद बाहर आईं पायल मलिक को मीडिया और फैंस के तमाम सवालों का सामना करना पड़ा. उन्होंने अकेले बहुत सी ट्रोलिंग सही है और अभी भी सामना कर रही हैं.
एलिमिनेशन के बाद पायल मलिक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की है. पायल ने कहा है कि अरमान ने उनकी सबसे अच्छी दोस्त के साथ शादी की तो उनके साथ अन्याय हुआ है.
पायल का कहना है कि पति ने उनको धोखा दिया और साथ ही बेस्ट फ्रेंड को सौतन बताया. पायल ने कहा, हां अरमान जी ने मेरे साथ अन्याय किया है, मैंने उनके लिए अपना घर छोड़ दिया.
पायल ने आगे कहा, मैं 8 साल से उन पर निर्भर थी, मैं उनके साथ रह रही थी, वे मेरे सब कुछ थे. और फिर अचानक कोई और उनके जीवन में आ गया, तो हां मेरे साथ अन्याय हुआ है.
पायल बोलीं, मैंने यह पहले भी कहा है, आज और भविष्य में मैं उनकी पहली प्राथमिकता हूं. कृतिका मेरे बाद आती है, और वह यह जानती है.
पायल मलिक ने बताया कि उनका परिवार और उनके व्लॉग पर जितने भी सब्सक्राइबर हैं सभी इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं.
हाल ही में पायल मलिक ने अरमान मलिक के साथ तलाक लेने की बात कही है. पायल का कहना है कि वह ट्रोलिंग से परेशान हो गई हैं और अब यह उनके बच्चों तक पहुंच रहा है. इसलिए वह अरमान से अलग हो जाएंगी.