पवन कल्याण की 'हरि हर वीरमल्लु' की ओटीटी रिलीज डेट में बदलाव, जानिए अब कब डिजिटल प्रीमियर
साउथ के पॉपुलर एक्टर पवन कल्याण की पीरियड ड्रामा'हरि हर वीरमल्लु' के ओटीटी रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.
ये फिल्म थिएटर्स में 24 जुलाई को रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को ऑडियंस का उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया. इसी बीच मेकर्स ने इसके ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
123 तेलुगु डॉटकॉम के रिपोर्ट के मुताबिक पहले ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 22 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है.
123 तेलुगु डॉटकॉम की रिपोर्ट की मानें तो 'हरि हर वीरमल्लु' अब 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. स्वतंत्रा दिवस के खास मौके पर फिल्म को डिजिटली रिलीज किया जाएगा. हालांकि फिल्ममेकर्स ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.
फिल्म को जब थिएटर्स में रिलीज किया गया तो इसको लेकर काफी आलोचना हुई थी. ऑडियंस ने मेकर्स पर फिल्म में खराब इफेक्ट्स और वीएफएक्स को लेकर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद निर्देशक ने अपनी गलती मानी. बाद में फिल्म से कुछ वीएफएक्स शॉट्स हटाए गए.
फिल्म का निर्देशन ज्योति कृष्णा ने किया था. फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें पवन कल्याण लीड रोल में निभाते नजर आए. निधि अग्रवाल ने पंचमी और बॉबी देओल ने औरंगजेब का रोल प्ले किया.
सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म ने 34.75 करोड़ की कुल कमाई की तो वहीं रिलीज के 8वें दिन इसने अपने खाते में 35 लाख रुपए जमा कर लिए. कुल मिलाकर फिल्म ने अबतक 80.75 करोड़ की कमाई कर ली है.