छोटे शहर और गांव की कहानी कहने वाली सीरीज 'पंचायत' पसंद है आपको? ऐसे और भी शोज की लिस्ट यहां देखें
पंचायत का सीजन 3 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. इस सीरीज में छोटे से गांव फुलेरा को दिखाया गया था. 2 सीजन में इसी गांव की कहानी दिखाई गई है वहीं अब इसके तीसरे सीजन में भी यहीं गांव देखने को मिलेगा.
इस लिस्ट में अगला नाम वेब सीरीज 'खाकी' का है. इस सीरीज की कहानी बिहार के एक छोटे से शहर की कहानी है. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
'जामतारा' वेब सीरीज झारखंड के छोटे से गांव जामतारा पर बनी है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसकी कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है.
'भौकाल' एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. इसके 2 सीजन आ चुके हैं. इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. ये सीरीज एम एक्स प्लेयर पर उपल्बध है.
मिर्जापुर यूपी के छोटे से शहर मिर्जापुर पर बेस्ड है. इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
जैसे कि नाम से ही पता लग रहा है कि 'जहानाबाद' सीरीज भी एक छोटे शहर की कहानी है. इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पंसद किया था. इसे अभी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.
'रंगबाज' में भी एक छोटे शहर की कहानी दिखाई गई है जो सच्ची कहानी पर आधारित है. ये सीरीज जी5 पर उपलब्ध है.