पंचायत की 'रिंकी' के साथ हुआ भेदभाव, बोलीं- मैं इज्जत के लिए लड़ रही
सांविका ने पंचायत वेब सीरीज में रिंकी का रोल प्ले किया है. हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में पार्शिएलिटी और असामान भेदभाव को लेकर खुलकर बात की है.
उन्होंने कहा कि 'इंडस्ट्री में कुछ लोगों का बैकग्राउंड और कनेक्शन के बेसिस पर आसानी से रिस्पेक्ट मिल जाता है और चांस मिल जाता है.'
जबकि उन्हें हर बार खुद को साबित करने के लिए और इंडस्ट्री से रिस्पेक्ट पाने के लिए काफी ज्यादा लड़ना पड़ता है.
उन्होंने कुछ समय पहले अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक सीक्रेट नोट लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि काश वो इनसाइडर होती या किसी पॉवरफुल बैकग्राउंड से आतीं.
उन्होंने कहा कि 'अगर मैं इनसाइडर होती तो मेरी लड़ाई काफी कम होती, और रिस्पेक्ट पाना बहुत ईजी हो जाता.'
बता दें कि हाल ही में 'पंचायत' का तीसरा नया सीजन रिलीज हुआ है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
पहले के सीजन की तरह इस बार भी नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार फिर से आपको एंटरटेन करने आ गए हैं.